Panipat:Youth Died Due To Suffocation Due To Fire In Sapa Center |हीटर चलाकर सो रहा था सफाईकर्मी

2023-01-04 3

#Panipat #YouthDied #Suffocation
पानीपत में अंसल सुशांत सिटी में रूम हीटर की वजह से एक सपा सेंटर में बुधवार सुबह आग लग गई, दम घुटने से अंदर सो रहे सफाईकर्मी की मौत गई। स्थानीय दुकानदारों ने आग पर काबू पाया और दरवाजा तोड़कर युवक को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद दुकानदारों ने सपा मालिक और पुलिस को कॉल कर सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में भिजवाया।